गाजीपुर। थाना खानपुर पुलिस ने मंगलवार को सिंगारपुर मोड पर देर शाम करीब 9:35 बजे चोरी की गयी मोटरसाईकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में 05.07.2022 को थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह के साथ सिंगारपुर मोड पर समय 21.35 बजे चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी के मु0अ0स0 109/22 मे चोरी हुई मोटरसाइकिल बिना नम्बर की पायी गयी। पुछताछ तथा ई-चालन एप से चेचिस नम्बर MBLHAW127MHA11011 डालकर देखने पर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65EA7817 वाहन स्वामी का नाम विष्णु नारायण मौर्य पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण मौर्य निवासी 52/98 सिन्धौरा रोड़ गरथमा वाराणसी पाया गया तथा अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पंकज राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम तराये थाना खानपुर बताया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 139/2022 धारा 41/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 140/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 आशुतोष शुक्ला चौकी प्रभारी मौधा, हे0का0 अनिल वर्मा, का0 धर्मेन्द्र कुमार पटेल, का0 प्रद्युमन सिंह, का0 राहुल कुमार, का0 दीपक चौहान, का0 प्रवीण कन्नौजिया मौजूद रहे।