Skip to content

बुद्धिधर्मा साहित्यकार डॉ. पी.एन.सिंह के निधन पर शोक सभा

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़े.संजीव सिंह के नेतृत्व में स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के सेवानिवृत्त प्राध्यापक अंग्रेजी साहित्य के निष्णात विद्वान, हिंदी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार एवं भोजपुरी के अच्छे जानकार एवं सुप्रसिद्ध वक्ता डॉ.पी. एन.सिंह के निधन की सूचना से आहत महाविद्यालय परिवार ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की संभाल एवं शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफ़े.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने दिवंगत डॉ. सिंह की मृत्यु को साहित्यिक जगत एवं जनपद की अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि सिंह साहब साहित्यिक तीर्थ थे उनका स्थान कोई और नहीं ले सकता। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शरद कुमार, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.मदन गोपाल सिंहा, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी एवं डॉ अमित कुमार, मनोज कुमार सिंह, डॉ.अमित कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, कमलेश प्रसाद, रवि उद्यान, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।