Skip to content

कुशलता बढ़ाने हेतु 4 माह का दिया जायेगा प्रशिक्षण

गाजीपुर 12 जुलाई, 2022 (सू.वि)। जनपद में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्योग निदेशालय उ०प्र०, कानपुर द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के नवयुवक/नवयुवतियों को कुशलता (तकनीकी) बढ़ाने हेतु 4 माह का प्रशिक्षण दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 20.07.2022 तक ट्रेड इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। अतः अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उक्त तिथि तक आनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।