गाजीपुर 12 जुलाई, 2022 (सू.वि)। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने समस्त प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या, राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, उ0मा0वि0/ इण्टर कालेज (बालक/बालिका) को सूचित किया है कि विगत वर्ष की भांति वर्ष 2022 मे भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान सम्पादित कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
उक्त के क्रम में पुनः विस्तृत कार्ययोजना माह जुलाई, 2022 से सम्पादित की जायेगी। ( संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान दिनांक 16 से 31 जुलाई ) प्रस्तावित गाइडलाइन/माइक्रोप्लान के अनुपालन में कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि निम्न विवरणानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिक्षकों द्वारा अभिभावकों का कोविड-19 दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाये, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकनाल पर जोर दे। हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर ‘‘क्या करें, क्या न करें‘‘ के विषय में जागरूक करें, क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धाना, शौचालय का प्रयोग इतदि के विषय में जागरूक करें, स्कूल प्रबन्ध समिति के सदस्यों का उनके द्वारा मासिक बैठक में दिमागी बुखार पर संवेदीकरण करे, शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकों के वितरण के समय अभिभावकों का संवेदीकरण किया जायेगा, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, प्रतिस्पर्धा, निबन्ध लेखन, इत्यादि के माध्यम से छात्रों का रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय मंे सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूक करना, शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार गतिविधियों का संचालन, संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना, छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस अभियान हेतु छात्रों को दिए गए असाइनमेट्स यथा-पोस्टर निबंध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह किया जाए।