जमानियाँ(गाजीपुर)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -3 (बैच -1) के अन्तर्गत नवनिर्मित स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के दो सम्पर्क मार्ग व भदौरा ब्लाक क्षेत्र के एक नवनिर्मित सम्पर्क मार्ग का सांसद अफजाल अंसारी ने विधायक ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को फीता काटकर लोकार्पण किया।
सर्वप्रथम उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 357.96 लाख से 5.95 किमी नवनिर्मित नईबजार-देवैथा मानइर सड़क से देवढ़ी-रोहुणा सम्पर्क मार्ग का देवढ़ी मोड़ पर व 3.43 लाख की लागत से 5.50 किमी नवनिर्मित दिलदारनगर-देवैथा से तियरी सम्पर्क पार्क का ग्राम जमुरना में तथा भदौरा ब्लाक क्षेत्र में 328.97 लाख की लागत से 5.050 किमी नवनिर्मित भदौरा-देवल से गोड़सरा सम्पर्क मार्ग का ग्राम गोड़सर में लोकार्पण किया।
ग्राम जमुरना में लोकार्पण के दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में दस सड़के पूर्ण रुप बन चुकी है। हम काम करने में विश्वास करते है, झूठ बोलने में नही। जो कुछ कार्य अधूरा है वह भी जल्द पूरा हो जायेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास पुरुष जिस विभाग के मंत्री रहे उस विभाग को विकास की सीढ़ी पर पहुँचा दिये, वह बिकने के कगार पर पहुँच गये है चाहे रेलवे स्टेशन हो या द़र संचार। गाजीपुर में गंगा ब्रिज बनने का पहला प्रस्ताव 1957 में फरीद साहब ने दिया था लेकिन विहार में गंगा ब्रिज बन गया यहाँ का प्रस्ताव रुक गया। बाद में मोदी सरकार में इसकी स्वीकृति हुई और काम शुरु हुआ लेकिन बाद में उसका भी बजट रूक गया था काफी मेहनत के बाद तीन बार में बजट आया। कार्य को गति देने के लिए लगातार हमारा प्रयास जारी है। विकास पुरूष ने जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत मात्र 70 सड़क बनवाये जबकि हमने कोरोना काल की समस्याओं को झेलते हुए 200 के उपर सड़क को पास करवाया। कुछ पूर्ण तो कुछ अभी निर्माण काल में है तथा बहुत सी सड़कों पर धन स्वीकृत हो चुका है। इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, एक्सीयन जेपी यादव, एई, जेई रमेश सिंह, नपा अध्यक्ष एहसान जफर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, प्रमोद यादव, सद्दाम खाँ, अनिल यादव, बबलू सिंह, अनिल सिंह, दीपू यादव, विवेक राय, धर्मेन्द्र कुशवाहा, विग्गन कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।