Skip to content

क्वान की डो में रजत पदक हासिल कर युवाओं ने क्षेत्र का बढ़ाया मान

ज़मानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एस.एस.देव ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ओमप्रकाश गुप्ता व अभिषेक सिंह ने जीता क्वान की डो में रजत पदक एस.एस.देव ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ओमप्रकाश गुप्ता व अभिषेक सिंह ने जीता क्वान की डो में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढाया।

जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी “ओमप्रकाश गुप्ता” ने और अभिषेक सिंह अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर जमनिया का नाम रौशन कर दिया है। जमनिया भैदपुर निवासी 23 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता ने 83 किग्रा. भार के पुरुष वर्ग में वीरबहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुवे 3 से 8 जुलाई तक महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक (हरियाणा) में आयोजित उक्त राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में रजत जीता है। ओमप्रकाश गुप्ता ने वहां राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और सेमीफ़ाइनल बाऊट में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक(हरियाणा) को 5-3, 7-4 के स्कोर से हरा कर यह उपलब्धि हासिल की है। वही अभिषेक सिंह 53 भार वर्ग में भोपाल. राजस्थान. केरला. नैनीताल. हरा कर रजत पदक हासिल की है।  पदक जीतने की खबर पाते ही गाजीपुर ज़िले व जमनिया तहसील के खेल प्रेमियों में हर्ष ब्याप्त हो गया है। ओमप्रकाश गुप्ता की बड़ी बहन ज्योति गुप्ता ने उक्त उपलब्धी का पूरा श्रेय विश्वविद्यालय के कोच अमित कुमार सिंह को दिया है। ओमप्रकाश गुप्ता ने उक्त पदक को अपनी बड़ी बहन ज्योति गुप्ता को समर्पित करते हुवे कहा कि मेरी बड़ी बहन ज्योति गुप्ता के आर्शीवाद व कोच अमित कुमार सिंह के सपोर्ट से ही रजत पदक जितने में सफल हुवा , अंतर महाविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में रजत जितने के बाद से ही कोच के संरक्षण में विशेष शिवीर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था , जिसका परिणाम अखिल भारतीय स्तर का यह रजात पदक मेरे झोली में है। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के कोच व उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय को उक्त टूर्नामेंट में रनरआफ का अवार्ड प्राप्त हुवा है, जल्द ही विश्विद्यालय खेल परिषद द्वारा ओमप्रकाश गुप्ता व अभिषेक को अन्य पदक विजेता ख़िलाड़ियों के साथ संम्मानित किया जाएगा । जनपद आगमन पर ( एस.एस.देव.ताइक्वांडो क्लब ) के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने ओमप्रकाश गुप्ता और अभिषेक सिंह को संम्मानित किया ।