जमानियां(गाजीपुर)। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव एवं आई क्यू ए सी प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को गुरु पूर्णिमा के रूप में संगोष्ठी कक्ष में मनाया गया।
कार्यक्रम के संदर्भ में विषय प्रवर्तन करते हुए राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.मदन गोपाल सिंहा ने किया। उन्होंने गुरु और शिष्य के सम्बन्धों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने कहा कि महर्षि वेद व्यास के जन्म दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। शिक्षार्थियों के सम्यक ज्ञान रंजन एवं बेहतर उन्नयन हेतु हम सभी प्राध्यापक तत्पर हैं।
गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित संगोष्ठी को प्रो.शरद कुमार, प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, राम लखन यादव, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, डॉ.अमित कुमार, डॉ सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, सृष्टि तिवारी, रंजना सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल आदि ने संबोधित किया। छात्रा कु.रीता गिरी ने मोहे लागी लगन लगन गुरु चरनन की..भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां और वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ विमला देवी ने किया।