Skip to content

त्रैमासिक जिला स्तरीय RSETI सलाहकार समिति की हुई बैठक

गाजीपुर 13 जुलाई, 2022 (सू.वि)। जिले के अग्रणी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से वित्त पोषित और भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय के आधीन “ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर” में दिनांक 11.07.2022 को त्रैमासिक जिला स्तरीय RSETI सलाहकार समिति की बैठक जिला पंयातय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में सर्वप्रथम, पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी, उसके बाद अप्रैल 2022 से जून 2022 तक 07 प्रशिक्षण में कुल 172 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षित करने में संस्थान में हुये 742915/- रूपये के व्ययों की पुष्टि की गयी। संस्थान द्वारा अप्रैल 2022 से जून 2022 तक कराये गए 172 प्रशिक्षुओ के प्रशिक्षणों का व्यौरा दिया गया, एवं संस्थान मे किए गए प्रशिक्षण, अवेरनेस, Sensitization के माध्यम से 63 कार्यक्रमों में कुल 1793 व्यक्तियों को जागरूक भी किया गया। कोविड-19, के अन्तर्गत भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक प्रशिक्षण के दौरान किया गया एवं वी.पी.एल क्लेम की 8010004 बकाया राशि की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया ताकि यह बकाया राशि जल्द से जल्द हमारे संस्थान को मिल सके। आर-सेटी स्टेट डायरेक्टर की विजिट के दौरान हमारे संस्थान को उत्तर प्रदेश की सबसे अच्छी RSETI होने का उल्लेख किया गया। इस त्रैमास में 16 बी.सी. सखी के सफल प्रशिक्षण का अद्यतन भी दिया गया। संस्थान की ग्रेडिंग 2021-22 में सर्वाेत्तम ग्रेड “।।” प्राप्त होने की जानकारी भी दी गयी, अतः RSETI का वार्षिक क्रियाकलाप प्लान वर्ष 2022-23 को पूरा करने की रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, उपायुक्त NRLM अग्रणी जिला प्रबंधक शिवशंकर एवं सभी सम्मानित समिति सदस्य उपस्थित रहे। अंत में RSETI के निदेशक, योगेश कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।