जमानिया(गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के नेतृत्व में स्थानीय ब्लॉक के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को क्षेत्राधिकारी से मिल कर पत्रक सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 1 जूलाई को कस्बा नगर में लगभग 50 कुन्तल गौवंश पशुओं का मांस‚ सिंग‚ हड्डी तथा खाल बरामद की गई है। इस छापेमारी में कुछ जिन्दा गाय व बछड़ो बरामद हुये थे। उस समय गाय व बछड़ो की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी भी की गई थी लेकिन अब भी कई लोग फरार है। भारी मात्रा में गाय व बछड़ो की हत्या करने वालों के विरूद्ध हिन्दू सामुदाय में काफी रोस व्याप्त है। इसका हिन्दू समुदाय कठोर निन्दा करता है। पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया गया। इन अभियुक्तों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की गई। इसके अलावा जो लोग भी इसको संरक्षण देते है उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने मांग से संबंधित पत्रक क्षेत्राधिकारी को सौंपा। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विकास सिंह‚ राकेश सिंह‚ अमरिंदर सिंह‚ अनिल सिंह‚ आनंद सिंह‚ हर्ष सिंह‚ शिवम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।