जमानिया(गाजीपुर)। नगर के कानूनगो मोहल्ला (कुरैशी मोहल्ले) में चल रहे गोवध के कारोबार में लिप्त फरार चल रहे अभियुक्तों में से तीन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
ज्ञात हो कि बीते 1 जुलाई की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी। जहां से करीब 50 कुंटल गोमांस सहित अन्य सामग्री को बरामद किया था। जिसमें अब तक पुलिस ने 15 अभियुक्त अकील कुरैशी‚ साबिर उर्फ टैलू‚शाहिल निवासी मिर्चा‚ शहजाद उर्फ कल्लू कुरैशी‚ आजाद कुरैशी‚ अतीकुर्रहमान उर्फ जोखू कुरैशी‚ फरीबुद्दीन उर्फ फरीदन कुरैशी निवासीगण कसाई मोहल्ला‚ उमर कुरैशी‚ जमाल कुरैशी‚ मोहम्मद गुड्डू‚ सोनी‚ अफसाना निवासी अंसारी मोहल्ला‚ इरफान निवासी लोदीपुर‚ मो० सोनू निवासी बारा को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया है। जबकि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसरार कुरैशी उर्फ सोनू, इंतजार कुरैशी उर्फ शेरू‚ गफ्फार कुरैशी निवासीगण कसाई गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि तीनो एक ही परिवार के लोग है और पूर्व में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है अन्य फरार चल रहे लोगों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह‚ उ0नि0 वंश बहादुर सिंह‚ का0 पवन मिश्रा‚ का0 सुभाष यादव, रि0का0 रवीन्द्र कुमार‚ का0 वीरेन्द्र कुमार‚ का0 वीर कुमार आदि रहे।