Skip to content

भूजल संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया सचेत

गाजीपुर 22 जुलाई, 2022 (सू.वि)। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपखण्ड गाजीपुर ने बताया कि 20-07-2022 को खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेशानुसार (16 जुलाई, 2022 से 22 जुलाई, 2022तक) भूजल संचयन, सवर्द्धन एवं संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम सभा शेखनपुर में आयोजन किया गया था।

जिसमें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गिरते भूजल स्तर पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा भूजल संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत करते हुए पानी के प्रयोग में मुमकिन कटौती करने का लोगों को शपथ दिलाया गया। सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग वाराणसी ने बताया कि भूजल सप्ताह का थीम जन-जन तक जल पहुचाना है, जल संरक्षण अपनाना है, पर विस्तार से चर्चा की गयी जल संरक्षण हेतु 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं को रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अपनाने की सलाह दी गयी तदपश्चात सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई उपखण्ड गाजीपुर द्वारा भूगर्भ जल एक्ट 2019 के बारे में बतलाया गया कामर्शियल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्डस्ट्रीयल एवं बल्क यूजर्स उपयोक्ता को अनापत्ति/पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु www.upgwdonline.in पर रजिस्ट्रीकरण कराने की चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड कासिमाबाद, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपखण्ड गाजीपुर, सहायक अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग वाराणसी, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, अवर अभियन्ता भूगर्भ जल, समस्त ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य, भूगर्भ जल विभाग के सहायक शिवशंकर, अरविंद, टीपू भारती तथा समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।