Skip to content

जिला टॉप कर प्राची मौर्य ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

जमानियां(गाजीपुर)। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें स्थानीय तहसील क्षेत्र के राघुपुर गांव निवासी विजयभानु सिंह कुशवाह की पुत्री प्राची मौर्य ने जिला टॉप कर क्षेत्र का मान बढाया।

कसेरा पोखरा स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा प्राची मौर्य ने 97.8 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बनी हैं। जिससे विद्‍यालय सहित परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है। मध्यम वर्गीय परिवार मे जनमी प्राची बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। पूर्व में प्राची अपने पिता जो आर्मी में हवलदार बीएचएम पद पर तैनात है। उनके साथ अम्बाला में रह कर पढाई कर रही थी। पिता के बार बार स्थानांतरण ही वजह से पूरा परिवार घर आ गया और तभी से यहां शिक्षा दिक्षा की जा रही है। प्राची का कहना है कि सफलता के लिए नियमित दिनचर्या के साथ अथक प्रयास की जरूरत होती है। वह अपना अधिक समय कमजोर विषय को देती थी और कठिनाई होने पर विद्‍यालय के शिक्षकों से पुछ कर समस्या का समाधान करती थी। वह आगे चल कर आईआईटी करना चाहती है और इंजिनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती है। सफलता का श्रेय उन्होनें माता अनिता सिंह‚ पिता विजयभानु कुशवाहा और विद्‍यालय के शिक्षकों काे दी है। उनके जनपद में टॉप होने पर बहन प्रिति मौर्य‚ भाई आर्यन मौर्य सहित क्षेत्र के लोगों का बधाई देने के लिए तॉता लगा हुआ है। प्राची तीन भाई बहन में सबसे बडी है।