Skip to content

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद

जमानियां(गाजीपुर)। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। इसको देखते हुए सभी गांवों में लेखपालों की तैनाती कर पल पल की रिपोर्ट देने का निर्देश दिये गये है।

उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि बाढ़ से राहत के लिए तहसील क्षेत्र में गंगा नदी से कुल बाढ़ से 85 गांव के करीब 70 हजार 653 परिवार प्रभावित होते है। यह क्षेत्र दो तरफ से नदी से घिरा हुआ है। दक्षिण हो कर्मनाशा नदी है और पश्चिम ओर गंगा नदी है। वर्तमान समय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए कुल 41 चौकी बनाई गई है। इसके साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों की स्थापना भी की गई है। तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि बाढ़ कि संभावना को देखते हुए 40 नावों एवं नाविकों कि व्यवस्था भी कर ली गई है। इस बार 25 आपदा मित्रों भी बनाये गये है और 6 तैराकों को भी चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से करीब 1430 आबादी प्रभावित होती है और करीब 8055 हेक्टर भूमि जलमग्न हो जाती है। क्षति न हो इस लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बताया कि 7 बाढ शरणालय भी बनाये गये है जहां बाढ़ से प्रभावित लोग रह सकेंगे। इसके साथ ही तहसील में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो पूरी तरह से सक्रिय है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है।