Skip to content

आवेदन करने की तिथि बढ़ी

गाजीपुर 23 जुलाई, 2022 (सू.वि)। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मत्स्य विभाग उ०प्र० में प्रधानमंत्री मत्स्य सपंदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य विकास की विभिन्न उप योजना संचालित की गई है लाभार्थी परक योजनाओं के अन्तर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in आनलाईन आवेदन करने की तिथि दिनांक 01 जुलाई 2022 से दिनांक 15 जुलाई 2022 तक तिथि निर्धारित की गयी थी। को बढ़ाकर दिनांक 31 जुलाई 2022 तक कर दिया गया है।

आवेदन प्रस्तुतकर्ता उक्त विभागीय पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा सूचना केन्द्र के माध्यम से पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है। योजना की गाइड लाइन उक्त विभागीय पोर्टल एवं विभागीय बेवसाइड http://fymis.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। जिसमे लाभार्थी की पात्रता एवं अनुदान की सीमा का उल्लेख है योजना में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थी को 60% एवं अन्य जातियों को 40%अनुदान देय है मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) श्री आकाश दीप सिंह ने बताया कि अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है इसे लाभार्थी की ओर से स्वयं के संसाधन से अथवा बैंक के माध्यम से व्यय किया जायेगा। जनपद गाजीपुर में मत्स्य व्यवसाय बढ़ाने हेतु शासन से निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिये 4.50हे0, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण हेतु निवेश हेतु 2.00हे0.30 क्यूबिक मी0 01 यूनिट मध्याकार आर0ए0एस0,100 क्यूबिक मी0 12 यूनिट लघु आर०ए०एस० 3 यूनिट बायोफ्लाक पाण्ड, 59 यूनिट बैकयार्ड आर०ए०एस०, 25 यूनिट मोटर साइकिल बिथ आइबाक्स. 18 यूनिट साइकिल बिथ आइबाक्स, 1 यूनिट थ्री विहिलर आइबाक्स, 3 यूनिट लाइव फिश वैन्डिग सेन्टर 5 यूनिट कियोस्क एवं 1 यूनिट लघु मत्स्य आहार प्लांट (2टन प्रति दिन क्षमता ) का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आकाश दीप सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि योजना का लाभ मछुआ मत्स्य पालक, मछली बेचने वाले स्वयं सहायता समूह, निजी फर्म, फीस फार्मर, प्रोड्यूसर कंपनी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिला, अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है आवेदन पत्र में आधर कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि सम्बन्धी अभिलेख रू0 100/- के स्टाम्प पेपर पर नोटरी शपथ पत्र जाति प्रमाण-पत्र पासपोर्ट साईज फोटो के साथ योजना का चयन कर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, गाजीपुर, विकास भवन के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।