जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में अव्वल रहे छात्रा सहित विद्यालय में उच्च स्थान पाने वाले छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना‚ स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। विद्यालय के चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय की छात्रा प्राची मौर्या ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गाजीपुर जनपद को टॉप किया। यह क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। छोटे से गांव में संचालित इस विद्यालय के छात्र–छात्रा जनपद के विद्यालयों को टक्कर दे रहा है तो कही न कही इसमें मैनेजमेंट सहित अध्यापकों की भूमिका अहम है। प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में गाजीपुर जनपद की श्रेष्ठता सूची में विद्यालय के छात्र स्थान प्राप्त करते रहे हैं लेकिन प्राची मौर्या का ‘डिस्ट्रिक टॉपर’ बनना, हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में संसाधन की कमी है और कम संसाधन में अच्छा रिजल्ट भारत की खुबसुरती। अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह ने कहा कि विद्यालय के पास आउट छात्र/छात्राएँ आईआईटी. और एम्स जैसे बहु प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल हो रहे हैं। अभिषेक वर्मा एम्स रायपुर, अनुष्का वर्मा आईआईटी (बी. एच.यू.)‚ दीपक मौर्या आईआईटी कानपुर, मनीष कुमार एमबीबीएस, अनीश मौर्या, एनआईटी. पटना में अग्रिम उच्च स्तरीय पढाई कर रहे है। कार्यक्रम के आखिर में विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने जनपद टॉपर छात्रा प्राची मौर्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही विद्यालय के 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र–छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर एच.ओ.डी.जूनियर विंग पूजा सिंह‚ विजय सिंह, मु० सदरे आलम अंसारी, बृजेश सिंह, मु0 कामरान खान, विजय प्रताप चौहान, सुधीर राय, अनिल सिंह,बलवंत सिंह, बैरिस्टर कुशवाहा‚ महेश्वर नाथ सिंह इत्यादि मौजूद रहे।