Skip to content

क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने किया प्रसाद वितरण

जमानियाँ(गाजीपुर)। मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वावधान में जमदग्नि-पशुराम घाट पर सावन माह के दुसरे सोमवारी पर जल भरने आये कावरियों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया।

कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर भण्डारे का शुभारंभ किया और क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण कर समिति के लोगों को ऐसा आयोजन करने के लिए उत्साह बढ़ाया और आर्थिक सहायता देकर हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। जिसका समिति के अध्यक्ष कमलचंद बाबा जी ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया। ज्ञात हो क्षेत्र के महेवा ग्राम स्थित महेश्वर धाम शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के कांवरियो का कई जत्था दूर-दराज से जमदग्नि-पशुराम घाट पर जल भरने के लिए आता है। कांवरियों को रहने व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा किया जाता है। उक्त मौके पर गोपाल जायसवाल, विनायक पान्डेय, डब्लू, सोनू पटवा, वैंकटेश्वर जायसवाल, छोटू प्रजापति, गोविंद चौरसिया, बच्चा चौधरी टेवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।