Skip to content

जमानियाँ कोतवाली प्रभारी व स्टेशन चौकी प्रभारी का हुआ तबादला

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने 25 जुलाई को स्थानांतरण पत्र जारी करते हुए जनपद के 9 पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त करते हुए गैर जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इस कड़ी में जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह का तबादला जमानियां कोतवाली से सीधे आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए कर दिया गया है।

बता दें कि मुहम्मदपुर के बदरे आलम की हत्या में लापरवाही को लेकर जमानियां कोतवाल संपूर्णानंद राय को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सैदपुर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात वंदना सिंह को जमानियां कोतवाली के पद पर तैनात कर दिया गया। जिसके बाद अपने कार्य प्रणाली से वंदना सिंह हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं। इसी बीच श्री प्राचीन रामलीला समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कोतवाल वंदना सिंह के ऊपर फर्जी मुकदमें में फसाने का षडयंत्र रचने का आरोप लगा कर नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे से शिकायत किया था। हालांकि संबंधित निरीक्षक व उपनिरीक्षक का गाजीपुर जनपद में 06 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका गैर जनपद के लिए तबादला किया गया है। इसी क्रम में जमानियां स्टेशन चौकी प्रभारी वंश बहादुर सिंह का भी तबादला आजमगढ़ परिक्षेत्र के लिए कर दिया गया है।