जमानियाँ(गाजीपुर)। जम्मू-कश्मीर में तैनात 12 वीं यूनिट महार रेजिमेंट के जवान मृत हवलदार गणेश पाल (40) की बुद्धवार को नम ऑखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम दर्शन करने के लिए पूरा गॉव उमड़ पड़ा। नगर स्थित बलुआ घाट अन्त्येष्ठी स्थल पर ससम्मान उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ग्राम डेवढ़ी के लाल हवलदार गणेश पाल का जम्मू कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। बुद्धवार को जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक ग्राम डेवढ़ी पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा भारत माता के जयकारे से पूरा वातावरण गूँज उठा।
शव को लेकर आये सेना के जवान 12 वीं यूनिट महार रेजिमेंट के नायब सुबेदार सुशील कुमार गौतम, 39 जीटीसी के नायब सुबेदार प्रदीप पाल, हवलादार उमेश सिंह यादव, मंजीत सिंह व मौके पर मौजूद तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, पूर्व प्रधान विकास सिंह, बबलू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी तथा बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
नगर स्थित बलुआ घाट पर सेना के जवानों ने पूरे सम्मान एवं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। 12 वीं यूनिट महार रेजिमेंट के नायब सुबेदार सुशील कुमार गौतम ने बताया कि रविवार को ड्यूटी के बाद खाना खाकर रात 12 बजे सोने चले गये। सोमवार की सुबह 5 बजे जगाया गया तो वे मृत पाये गये। इनकी मृत्यु हृदय गति रूकने से हुई है। मुखाग्नि बड़े पुत्र बिट्टू ने दी।