Skip to content

पत्रकार गुलाब राय को दी गयी श्रद्वांजलि

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. गुलाब राय की प्रथम पुण्यतिथि पर कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर बुधवार को श्रद्वाजलि सभा आयोजित की गयी।

जिसमे संगठन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने श्री राय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालतें हुए बताया कि उनके जुझारूपन व मृदुभाषी स्वभाव के सभी कायल थे। उनके सानिध्य में सभी आत्मसात होते हुए पुरा पत्रकार समाज एकजुट होकर कार्य करता रहा। हर किसी कें दुखदर्द में शामिल होकर लोगो को हंसा कर दर्द कम करते थे। उनके संघर्ष का परिणाम रहा कि हम पत्रकारों को एक छत मिला और सभी साथियों के प्रयास से पत्रकार भवन का निर्माण हो सका। भवन निर्माण के लिए भूमि का प्रबन्ध पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व समाजसेवी शम्मी सिंह नें कराया और भवन निर्माण में भुड़कड़ा मठ के मठाधीश्वर श्री भवानी नन्दन यति जी नें शिलान्यास किया तत्कालीन रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, तत्कालीन विधायक संगीता बलवन्त कें सहयोग के पत्रकार भवन की परिकल्पना पूर्ण हो सकी। पत्रकार भवन के अवशेष कार्यो के पुर्ण कराने का प्रयास हम पत्रकारो का चल रहा है। श्री राय व उनके साथी रहे पूर्व संरक्षक रमेश चन्द खरवार के सहयोग को कभी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, अवधेश यादव, दुर्गविजय सिंह, अरूण कुमार तिवारी, कनिष्ट उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, देवब्रत विश्वकर्मा, शिवकुमार, अनिल, आलोक त्रिपाठी, अनिल कुमार उपाध्याय, सूर्यवीर सिंह, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश श्रीवास्तव, समाजसेवी सुभाष राम आदि ने श्री राय को श्रंद्वाजलि अर्पित की।