Skip to content

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी शासन द्वारा निर्गत

गाजीपुर 28 जुलाई, 2022 (सू.वि)। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव गाजीपुर ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्व दशम एवं दशमोत्तर हेतु आदेश दिनांक 02 मई 2022 के द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी शासन द्वारा निर्गत की गयी है।

समस्त संस्थायें निम्न विवरण के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाना है जिसमें कक्षा 9-10 अवशेष नवीन ( Fresh) तथा नवीनीकरण (Renewak ) छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि दिनांक 20 जुलाई, 2022 से 07 अक्टूबर, 2022 तक, कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के संस्थाओं हेतु प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिव एजेन्सी के माध्यम से किया जाना। तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) की तिथि 11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 तक, दशमोत्तर कक्षाओं मे छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन की तिथि 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर, दशमोत्तर छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन मे हुई त्रुटियां (हाई स्कूल, रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का कमांक तथा आवेदन का कमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्सन मे प्रदर्शित किये जाने हेतु छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकलवाने से पूर्व 03 कार्य दिवस में किया जाना है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्यवाही छात्रवृत्ति के वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध है।