Skip to content

बरसात बाद जनपद में कही भी जर्जर सड़क नही दिखेगी-डीएम

गाजीपुर 29 जुलाई, 2022 (सू.वि)। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे एवं सदर विधायक जैकिशुन साहू की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

बैठक मे विधायक द्वारा मिरनापुर से हाई-वे पर मिलने वाले जर्जर मार्ग की खराब स्थिति, हरिहरपुर सिरगिथा मार्केट में जल जमाव, उद्यमियो द्वारा दुल्लहपुर नाले की साफ-सफाई व निर्माण एवं दुल्लहपुर में ओवरवृज की मागं, दुल्लहपुर-जमुई जाने वाले मार्ग की जर्जर अवस्था, एम ए एम इण्टर कालेज से होम्योपैथिक मेडिकल कालेज तक रोड की खराब स्थित से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारी को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उद्यमियो को आश्वस्थ करते कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रत्यके गॉव को ब्लाक मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय को तहसील एवं तहसील मुख्यालय को जनपद से जोड़ने की प्राथमिकता है। बरसात बाद जनपद में कही भी जर्जर सड़क नही दिखेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियो को बिजली महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ की विस्तृत जानकारी देते हुए इसमे बढ चढ कर प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होने कहा कि बिजली महोत्सव में दिनांक 30.07.2022 को अष्ट शहीद स्थल मोहम्मदाबाद वृहद कार्यक्रमा का आयोजन किया जायेगा तथा ‘‘ हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जायेगा तथा 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें जनपद में 7.50 लाख झण्डा प्रत्येक भवनो, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयो, प्रतिष्ठानो, स्वयं सेवी संगठनो, पर तिरंगा फहराया जायेगा जिसके जिसके लिए उन्होने उद्यमियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानो एंव उसमे कार्यरत कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने-अपने घरो पर तिरंगा लगाने हेतु प्ररित किया जाये।
बैठक में व्यापारियो की समस्योओ पर चर्चा, विद्युत बिल सम्बन्धित समस्या पर चर्चा, औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में सड़क, नाली, बाउण्डरी निर्माण, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त अनुमतियां, अनापत्तिया, पंजीयन, लाईसेन्स आदि पर चर्चा, प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पी एम स्वनिधि योजना (प्रथम/द्वितीय ऋण), पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्व-रोजगार योजना की समीक्षा की गयी तथा सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन योजनाओ में आम लोगो को अधिक से अधिक इसका लाभ प्राप्त हो तथा उद्यांेगो के विकास में बैंको से अधिकाधिक सहयोग हेतु जिला अग्रणी प्रबंधक से अपेक्षा की तथा उद्यामियों के शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सहायक आयुक्त प्रवीण मौर्या, सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी उपस्थित थे।