Skip to content

22 वर्षीय युवक की गला रेत कर हुई निर्मम हत्या

जमानियाँ(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिजिरपुर में रविवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का गला रेत कर निर्मम हत्या करने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया तथा जाँच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार अफसर अली खान उर्फ टीपू (22) पुत्र कादिर खाँ निवासी खिजिरपुर का शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर रहस्यमय परिस्थितियों में निर्मम हत्या कर शव को घर से 50 मीटर की दूरी पर रास्ते के किनारे फेक दिये। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचना दिये। ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जॉच में जुट गई। हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक युवक टीपू के भाई अगर अली खान ने बताया कि हम सब परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सोए थे रात में मेरी मां ने देखा कि मेरा भाई टीपू अपने बिस्तर पर नहीं है। उसके बाद मेरी मां ने मुझे उठाया और सब लोग टीपू खोज रहे थे। भोर के समय गॉव का ही एक ब्यक्ति घर पर आया और रास्ते में का शव पड़े होने की सूचना दिया। घर वाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि हमारा भाई अफसर खान उर्फ दीपू का मृत शरीर पड़ा है। इसके बाद गांव के और लोग भी मौके पर आ गये और पुलिस को सूचना दिया गया। टीपू सात भाईयों में तीसरे नम्बर पर था। पिता कादिर बैग बनाने का कार्य करते है। इस दुस्साहसिक हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हत्या की घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।