Skip to content

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाको में दहशत

गहमर(गाजीपुर)। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती मोहल्ले के लोगों को अब खतरे की आहट सुनाई देने लगी है।

बता दें कि विगत दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्थानीय गांव के घाट के किनारे बसे लोगों को अब बाढ़ का खतरा नजर आने लगा है। गांव के बबुरहनी एवं चकवा के मल्लाह बिंद जाति के लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है। गहमर के शिवदास एवं निठाली बिंद ने बताया कि हर रोज गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। नरवा घाट की लगभग आधी सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं, अगर इसी तरह से पानी का बढ़ाव रहा तो जल्द ही सारी सीढ़ियां डूब जाएंगी। वही गंगा उस पार दीयर क्षेत्र के खेतों में भी पानी तेजी से फैलने के कारण अनाज एवं चारे की फसल जल्द ही नष्ट हो सकती है।