गहमर(गाजीपुर)। सावन माह के तीसरे सोमवार को क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में काफी चहल-पहल दिखी।
स्थानीय गांव के नरवा गंगा घाट पर भोर से ही स्नान का कार्यक्रम शुरू हो गया। भक्त गंगा का जल लेकर सुबह से ही शिव मंदिरों पर पहुंचने लगे। बोल बम एवं हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गांव के अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर एवं मनिहर वन स्थित प्रसिद्ध मनभद्र बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया तथा अपने एवं अपने परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन दोनों मंदिरों पर मौजूद रहा। इसके अलावा क्षेत्र के बारा, कारोबीर, भतौरा, पचौरी, रायसेनपुर, सायर, मनिया, करहिया, गदाईपुर, खुदरा आदि गांव के छोटे बड़े शिव मंदिरों में महिला, पुरुष, युवतियां एवं बच्चों ने देवाधिदेव भगवान शंकर पर जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।