Skip to content

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

जमानियां(गाजीपुर)। सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह का मंगलवार को क्षेत्र के बरुईन मोड़ स्थित मैरेज लान में जोरदार स्वागत किया गया। लंबे अरसे बाद स्थानीय क्षेत्र में पहुंचने पर समर्थकों एवं नागरिकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया तथा स्मृतिचिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह ने कहा कि करंडा क्षेत्र भले ही मेरी जन्मभूमि हो लेकिन कर्मक्षेत्र तो जमानियां ही रहा है। यहां के लोगों ने जो स्नेह और सम्मान दिया मैं उसकी कभी भरपाई नहीं कर सकता। मैं हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करता रहा हूं। आगे भी जन समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। मुझे राजनीतिक द्वेष वश जेल भेजवाने वाले चाहे जितना प्रयास करें, मैं इससे डरकर घर बैठने वालों में से नहीं हूं। जनता के समस्याओं के समाधान के लिए चाहे धरना-प्रदर्शन या सरकारी महकमों का घेराव करना पड़े तो कभी पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि अटल जी के बाद पहली बार मोदी के रूप में देश को ऐसा नेतृत्व मिला है। जिसने राष्ट्रीय स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाया है। वहीं योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना जाति-धर्म का भेदभाव किये जरूरतमंदों को मिल रहा है। बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। जबकि सपा-बसपा के सरकार में लूट, हत्या, फिरौती उद्योग का रूप ले चुका था। एक हेरोइन तस्कर को सपा सरकार में मंत्री का संरक्षण जग-जाहिर था। पुलिस की गिरफ्त से उस हेरोइन तस्कर को छुड़ाने के काम मंत्री के बेटे ने किया था। पुलिस असहाय हो चुकी थी।
गाजीपुर में जब गुडों-माफियाओं का बोल-बाला था तब भी मैंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया। वर्तमान सरकार की अच्छी छवि को तहसील-थाना सहित निचली इकाईयों में व्याप्त भ्रष्टाचार धूमिल कर रहा है। मैं मुख्यमंत्री योगी जी को अवगत कराकर जनता को इससे मुक्ति दिलाने का प्रयास करूंगा। यदि फिर भी भ्रष्टाचारियो ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया तो धरना-प्रदर्शन कर इनकी आदतों को सुधारा जाएगा।
इस मौके पर स्वयंप्रकाश पांडेय उर्फ बेचू बाबा, अश्विनी सिंह, चंदन तिवारी, उपेंद्र सिंह शिव जी, राकेश सिंह, डा. विजयश्याम पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, बंटी तिवारी, संतोष वर्मा, नारायन चौरसिया, बृजेश जायसवाल, डा.कुंदन पांडेय, कमल निगम, गिरधारी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डा. हीरालाल उपाध्याय व संचालन अरविंद सिंह ने किया।