Skip to content

गला रेत कर 22 वर्षीय युवक का निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जमानियाँ(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिजिरपुर-अलीनगर में बीते शनिवार की रात 22 वर्षीय युवक का गला रेत कर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात्री करीब 8:30 बजे दो अभियुक्तों को ताजपुर चट्टी से गिरफ्तार कर लिया तथा उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल (चाकू) व अभियुक्तगण द्वारा वारदात के समय पहने हुए कपड़े बरामद किया।

कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान व तमाम स्वतन्त्र गवाहों से हत्या का मामला प्रथम दृष्टया आशनाई का होना पाया गया। गठित टीम व स्वाट् टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन में पाये गये मोबाइल नम्बरों के आधार पर हत्या के दो आरोपियों की पहचान की गई तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अरबाज उर्फ चापड़ व मेराज पुत्रगण वलीउल्लाह निवासी खिजिरपुर को ताजपुर चट्टी से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल व वारदात के समय पहने हुये कपड़े बरामद किया गया। मृतक अफसर उर्फ टीपू का करीब एक साल पहले से पड़ोस की ही एक लड़की से इश्क चल रहा था और उससे वह शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर लड़की के परिवार से मृतक का झगडा भी हुआ था। 29 जुलाई को मृतक अफसर उर्फ टीपू मौका देखकर लड़की से अपने प्यार का इजहार किया तो इस बात की जानकारी लड़की के भाई मेराज आलम व अरबाज पुत्रगण वलीउल्लाह को हुयी। दोनों भाइयों ने मृतक टीपू का काम तमाम करने की योजना बनायी और 30/31 जुलाई शनिवार की रात्री मेराज ने टीपू को मोबाइल पर बात करते हुये अपनी छत से देख लिया और दूसरे भाई अरबाज को अवगत कराते हुये साथ लेकर घर के सामने वाले गलियारे में आये और मृतक असरफ उर्फ टीपू को दीवाल से सटा कर खड़े खड़े ही गले पर चाकू से वार करके काट दिया। जिससे मौके पर ही असरफ उर्फ टीपू गिर गया और अधिक खून बह जाने से मृत्यु हो गयी। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पूछ-ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि अफसर अली खान उर्फ टीपू (22) पुत्र अब्दुल करीम खान निवासी खिजीरपुर का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसका शव रविवार की सुबह घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मिला था। मृतक के भाई असरफ पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 290/2022 धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हत्या के खुलासे के लिए पुलिस जाँच में जुट गई और महज 36 घंटे में ही हत्या के आरोपी दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह‚ कां क्रान्ति सिंह पटेल, कां सुबाष यादव, म०कां शालिनी पाठक‚ स्वाट टीम उ0नि0 सुनील तिवारी, हे0का0 सुजीत सिंह‚ कां चन्दनमणि त्रिपाठी, कां विनय यादव, कां अजय प्रसाद‚ कां विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।