गाजीपुर 04 अगस्त, 2022 (सू.वि)। जिल मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) मंगला प्रसाद सिंह ने सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार रिक्त जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन, 2022 के अन्तर्गत मतगणना का कार्य 05.08.2022 को पूर्वाहन 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक करायी जायेगी।
उक्त मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विध्न और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये जाने हेतु निम्न अधिकारियों को मतगणना स्थल पर तैनाती की जाती है। नामित अधिकारी का नाम व पदनाम सुश्री प्रतिभा मिश्रा, उप जिलधिकारी, सदर, आवंटित विकास खण्ड करण्डा, आवंटित मतगणना स्थल राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, एवं श्री ओम प्रकाश, उप जिलाधिकारी, सैदपुर, विकास खण्ड देवकली, मतगणना स्थल विकास खण्ड मुख्यालय/कार्यालय देवकली, उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। कि अपने आवंटित मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहकर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए मतगणना कार्य को प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विध्न और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में अपना योगदान प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतगणना स्थल पर निम्न निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना कक्ष/मतगणना टेबल पर उम्मीद्वार या निर्वाचन अभिकर्ता या उसका मतगणना अभिकर्ता तीनो में से एक ही व्यक्ति एक समय में रह सकता है। मतगणना केन्द्र के प्रागंण में 200 मीटर के परिधि में केवल डयूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी वाहन को प्रवेश दिया जायेगा तथा उक्त सीमा के अन्तर्गत अन्य किसी प्रकार की आवागमन गतिविधियॉ प्रतिबन्धित रहेगी। किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेन्ट नही बनाया जायेगा, मतगणना स्थल पर किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अथवा उसके अंग रक्षक को शस्त्र के साथ प्रवेश नही करने दिया जायेगा। दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 144 के अन्तर्गत जारी निषेधाज्ञा के अनुसार कोई भी विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नही निकालेगा। मतगणना स्थल पर मतगण्ना कार्मिको/उम्मीद्वारो/मतगणना एजेन्ट आदि को मोबाइल ले जाना अनुमन्य नही होगा।