Skip to content

आजादी का अमृत महोत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में उत्साह पूर्वक मनाएं-जिला युवा अधिकारी

गाजीपुर 05 अगस्त, 2022 (सू.वि)। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर घर तिरंगा अभियान, युवा क्लब विकास कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा,स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण, युवा मंडल/ महिला मंडल सशक्तिकरण, नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता आदि प्रमुखता से शामिल हैं।

युवा क्लब विकास कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु विकासखंड भदौरा, रेवतीपुर/ जमानिया, जखनिया मनिहारी, कासिमाबाद में 4 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाने हेतु कुल 60 स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक स्वयंसेवक 7 से 8 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर उस गांव के युवाओं से संपर्क करेंगे। इस प्रकार कुल 450 ग्राम पंचायतों तक युवा पहुंचेंगे। अभियान के दौरान 13 से 15 अगस्त के मध्य घर-घर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे साथ ही साथ गांव में जहाँ युवा मंडल/ महिला मंडल नहीं है वहां गठन करेंगे। जहां गठन है वहां नवीनीकरण करेंगे। अभियान के दौरान उस गांव के स्वतंत्रता सेनानियों की अनसुनी कहानियों का अभिलेखीकरण तथा उनके नाम पर वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
युवा क्लबों की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय किए जाने हेतु ट्विटर अकाउंट @nyksIndia] @nyksutterpradesh] @nykghazipurdks फॉलो करने के साथ-साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय किए जाने पर बल दिया जाएगा। जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने सभी स्वयंसेवक, युवा क्लब के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि आजादी का अमृत महोत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में भव्यता के साथ उत्साह पूर्वक मनाएं तथा इस दौरान नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।