गाजीपुर 05 अगस्त, 2022 (सू.वि)। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि निदेशालय महिला कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए माह अप्रैल 2022 से जून 2022 की कार्य योजना तथा क्रियान्वयन हेतु स्वावलंबन कैंप का ब्लाक स्तर पर प्रत्येक माह के द्वितीय तथा चतुर्थ बुधवार को आयोजन किया जाना है।
जिसमें विभाग द्वारा संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजना यथा मु० कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यूपरान्त निराश्रित महिला पेंशन तथा मु० बाल सेवा योजना (सामान्य) का जन सामान्य में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हुत स्वावलंबन कैंप का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कैंप आयोजन के पूर्व कैंप के स्थान तथा दिनांक की सूचना समाचार पत्रों, सोशल मिडिया, गाम स्तरीय कार्मिकों आदि के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। स्वावलंबन कैंप को सफल बनाने तथा अधिकाधिक लाभार्थियों को उक्त योजनाओं से जोड़नें हेतु कैम्प के एक दिन पूर्व समस्त ग्राम सभाओं के स्तर पर ग्राम प्रणान की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठकें आयोजित कराई जाये और जोखिम में आयें बच्चों व महिलाओं को चिन्हित कर स्वावलंबन कैंप के संबंध में जागरुक किया जायें तथा योजनाओं से संबंधित आवेदन तथा अभिलेख तैयार कराने हुेत कार्यवाही किया जायें। उक्त स्वावलंबन कैंप में लाभान्वित किये जा सकने वाले परिवारों, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विन्डों कैम्पस के माध्यम से पूरी की जायेगी। कैंप में समस्त अधिकारी, कार्मिक जिन्हें फार्म भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है एक ही स्थान पर कैंप में शामिल होंगे। विकास खण्डवार कैंप किये जाने का विवरण निम्नवत है। विकासखण्ड सदर, देवकली, करण्डा एवं बिरनों मे दिनांक 10.08.2022 तथा विकास खण्ड मुहम्मदाबाद, भावरकोल, रेवतीपुर, सैदपुर, में दिनांक 17.08.2022 तथा विकास खण्ड बाराचवर, मनिहारी, सादात, भदौरा, में दिनांक 22.08.2022 एवं जखनियॉ, जमानियॉ, कासिमाबाद, मरदह में दिनांक 24.08.2022 को कैंप का आयोजन किया जायेगा।
……………………………..