गाजीपुर 06 अगस्त, 2022 (सू.वि)। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 6 विकास खंडों में युवा क्लब विकास कार्यक्रम वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इसी के साथ ही अन्य सभी ब्लॉकों में स्वच्छता पखवाड़ा, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयंसेवकों से जूम एप पर बैठक लेते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने कहा कि गाजीपुर में हर घर तिरंगा अभियान मे सभी हुआ प्रत्येक दिन किसी ने किसी गांव में जाएं तथा लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर तिरंगा लगाने हेतु जागरूक करें। अपने मन से भी सोच कर कुछ ऐसा विशेष करें जो लगे कि वास्तव में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारे शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी विशेष रुप से ध्यान दें कि तिरंगा फहराने में शासन द्वारा जो प्रोटोकॉल दिया गया है उसका अक्षरश पालन हो। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा हर बैठक में इस बात पर बार-बार आगाह किया जा रहा है कि तिरंगा फहराने के पहले यह सुनिश्चित हो कि केसरिया पट्टी सबसे ऊपर हो ।नमामि गंगे के डीपीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अभियान को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक जोड़ने की अपील की। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की तथा आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में कार्यालय के एन वाई वी राजीव कुमार सहित विकास खंडों में कार्यरत राष्ट्रीय स्वयंसेवक, युवा मंडलों के कार्यकर्ता भाग लिये।