गहमर(गाजीपुर)। एशिया के सबसे बड़ी आबादी वाले गाँव गहमर में अब तक साधन सहकारी समिति के पास अपना भवन न होने से क्षेत्रीय किसानों को चलते फिरते समिति से खाद बीज लेना पड़ता था, क्योंकि अपना भवन न होने से समिति को किराये के भवन से अपना कार्य संचालित करना पड़ता था, लेकिन जनता की मांग पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह के प्रयास से नये भवन का निर्माण तो हो गया, लेकिन 3 महीने के बाद भी भवन का न तो लोकार्पण हुआ, न भवन के ऊपर समिति का नाम ही लिखा गया।
समिति के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि इसके लिए मैंने कई बार अपने अधिकारीयों से कहा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस संबंध मे पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा ने जिलाधिकारी को एक पत्रक भेजकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द नये भवन को समिति को हस्तांतरित करवाने की मांग की और कहा कि अगर जल्द से जल्द भवन को समिति को नहीं सौंपा गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।