Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्राचार्य के नेतृत्व में निकाली तिरंगा रैली

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विगत दिनों से शासन की मंशा के अनुरूप भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं एन सी सी कैडेटों रोवर्स रेंजर्स तथा छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।तिरंगा यात्रा शनिवार को प्राचार्य की अगुवाई में महाविद्यालय मुख्य द्वार से स्टेशन बाजार में निकाली गई जो वापस महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।यात्रा के उपरांत संगोष्ठी कक्ष में विभाजन की विभीषिका वी राष्ट्रीय ध्वज पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी एवन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार द्वारा बड़े पर्दे पर दिखाई गई।प्राचार्य प्रो.सिंह ने प्राध्यापक, कर्मचारियों व विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियों से सम्बद्ध छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि है सभी घरों पर राष्ट्रीय आन बान शान का प्रतीक तिरंगा पूरे गर्व गौरव तथा उत्साह के साथ फहराएं और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें।शासकीय दिशा-निर्देश के अनुरूप और देश के नागरिक होने का धर्म निभाते हुए हैं लोग ऐसा करेंगे आइए इसका प्रण लें। हां इस दौरान हम सभी को तिरंगा प्रोटोकॉल का भी अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान देश के सभी नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। तिरंगा यात्रा में भरी संख्या में यात्रा में एनसीसी कैडेट, एन एस एस स्वयं सेवक सेविकाओं, रोवर्स रेंजर्स सहित स्नातक व परास्नातक शिक्षार्थियों सहित पूर्व प्राचार्य तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शरद कुमार, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.मदन गोपाल सिंहा, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, संस्कृत विभाग की एसोसियेट प्रोफ़ेसर डा शुभ्रा सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह, प्रभारी डॉ.नीतू सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, डा अरुंधती त्रिवेदी, सहयोगी एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी, डा अमित कुमार, डा मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, नितेश कुमार आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने किया तथा विशिष्ट अतिथि गांधी स्मारक पी.जी.कॉलेज कोयलसा आजमगढ़ के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.जयराम यादव रहे।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार ने किया तथा आभार महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने व्यक्त किया। राष्ट्र गान से कार्यक्रम के सम्पन्नता की घोषणा की गई।