ग़ाज़ीपुर, 16 अगस्त 22। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क 102 और 108 एंबुलेंस योजना जिनके पायलट और ईएमटी के सेवा भावना की वजह से जनपद में अब तक लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। इसी को देखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर जनपद में 102 और 108 एंबुलेंस के समस्त कर्मचारी को सम्मानित करने का काम किया गया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन काम किया था उन्हें प्रशंसा पत्र व ₹1000 नगद धनराशि देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।
102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव हम सभी के लिए एक पावन पर्व था । और इस पावन अवसर पर 102 और 108 एंबुलेंस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 108 एंबुलेंस की संख्या 37 और 102 एंबुलेंस की संख्या 42 है। जो लगातार मरीजों को सेवा प्रदान कर रही है उन्होंने बताया कि कर्मचारियों में संतोष कुमार यादव और पायलट सदन सिंह यादव को ₹1000 की पुरस्कार धनराशि और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी अखंड प्रताप सिंह, मोहम्मद फरीद ,आशुतोष मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।