गाजीपुर। थाना खानपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मंगलवार की मध्य रात्रि उचौरी में 25000 का इनामिया व शातिर, लूट में वांछित अपराधी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में 16 अगस्त को जनपद में सघन चेकिंग हेतु करीब 10.30 बजे थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा मय हमराही के साथ बैरिकेटिंग लगाकर बिहारी डगरा के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख कर उचौरी की तरफ भागने का प्रयास किया, थाना प्रभारी खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया गया। जवाबी कार्यवाही में स्क्वाड टीम व एसओ सादात सूचना पर मखदुमपुर से उन बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया, तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या उर्फ गोलू सिंह पुत्र नारद सिंह निवासी महुआरी थाना मुफस्सिल बक्सर बिहार को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर 3 खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए तथा एक अन्य उसका साथी मोहित वर्मा उर्फ विक्की लाला पुत्र आत्मा वर्मा उर्फ संजय निवासी इंदिरा कोपागंज थाना मऊ को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण के संबंध में थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट की घटना एवं थाना सादात में हुई लूट की घटना की संलिप्तता पाई गई है। गिरफ्तार शातिर अपराधियों के पास से एक बैग बरामद हुआ। जिसमें सादात में हुई लूट की मोबाइल तथा गहमर में हुई लूट की घटना से संबंधित पासबुक स्वेप मशीन, चेक बुक आदि बरामद हुए हैं घायल बदमाश के पास से लूट के ₹25000 नगद के साथ 02 अदद पिस्टल व खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए।