जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे ट्रैक पर चन्दौली जनपद के ग्राम डेढ़गांवा के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे एक महिला का छ्त विछत शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस सीमा विवाद में घंटो उलझी रही तथा शव रेलवे ट्रैक के पास ही पडा रहा। आखिर में शव को धीना पुलिस ने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जमानिया स्टेशन से पश्चिम तरफ डेढ़गांवा गांव के पास डाउन लाइन पर एक महिला की रेलवे ट्रैक पर शव मिला। रेलवे ट्रैक पर शव देख राहगीरों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन एवं स्थानीय पुलिस को दी। जिस पर जीआरपी और जमानियां चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जीआरपी घटना स्थल से यह कहते हुए वापस लौट गई कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह घटना जंगल में लगी आग कि तरह फैल गई। जिस पर बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद चंदौली जनपद के मुरलीपुर बिरासराय गांव निवासी मृतिका का पति राम प्रसाद मौके पर पहुंचा और उसकी पहचान अपनी पत्नी अनीता (28) के रूप में की। उसने बताया कि सुबह वह घर से शौच करने निकली थी। जिसके घंटो बाद भी जब घर नहीीं पहुची तो उसकी खोजबीन की जा रही थी। उसके पति ने बताया कि घटना कि सूचना आरपीएफ को दी गई है और उनके द्वारा जमानियां स्टेशन चौकी को सूचित किया गया है। मौके पर पहुंची जमानियां पुलिस ने उनके सीमा में न होने की बात कह कर धीना पुलिस को बुलाया। जिसके बाद धीना पुलिस ने शव का कब्जे में लेने से मना कर दिया और जमानियां पुलिस के बीच काफी देर तक सीमा विवाद चलता रहा। जिसके बाद धीना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान परिजन परेशान रहे और घंटो शव सीमा विवाद के चलते ट्रैक पर ही पड़ा रहा। जिससे मानवता तार तार होती रही।