जमानियां। स्थानीय कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर ब्लाक के पास रविवार की रात साढ़े 9 बजे के करीब बिजली विभाग के मीटर रीडर रजनीकांत तिवारी उर्फ बंटी 32 से सोने की चेन लूटने में विफल शातिर अपराधी ने गले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल का इलाज गाजीपुर में चल रहा है। वही पुलिस ने हमला करने वाले की तहरीर पर घायल के विरूद्ध हत्या करने का प्रयास सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पीड़ित के बडे भाई रविशंंकर तिवारी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे भाई मीटर रीडर रजनीकांत अपने साथ के साथ नगर से घर मदनपुरा लौट रहा था। इसी बीच विकास खंड तिराहे के कुछ पहले पान की दुकान से पान खा कर आगे बढ तभी पीछे से दो लोगों के साथ आये आरोपी ने उसके गर्दन पर हाथ से झपट्टा मार कर सोने की चैन छीनने का प्रयास किया। लेकिन रजनीकांत ने हाथ पकड़ लिया। तब उसके साथियों ने अरोपी का हाथ छुडा दिया। हाथ छुटने के बाद आरोपी ने हत्या की नियत से गर्दन पर चाकू मार दिया। दोबार फिर हमला किया तो भाई ने चाकू पकड लिया। जिससे उसके हाथ में चोट आई है। जिसके बाद लोगों कि भीड़ लग गई और उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि मेरे भाई रजनीकांत तिवारी का मुकदमा तहरीर देने के बाद भी अब तक दर्ज नहीं किया गया है। जबकि विपक्षी उमेश राम का मुकदमा एसीएसटी‚ हत्या का प्रयास आदि धाराओं में दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना का समय भी 9 बजे दर्शाया गया है जबकि घटना 9:30 के बाद की है। पुलिस कि भूमिक शुरू से ही संदिग्ध रही है। घायल रजनीकांत का आरोप है कि जब पुलिस पहुंची तो आरोपी को भगाने का प्रयास की लेकिन खून से लथपथ होने के बाद भी मैंने उसे नहीं छोड़ा। फिर लोगों ने उसे चाकू के साथ पुलिस को सौंप दिया। ऐसे में पहले मुकदमा आरोपी की ओर से दर्ज होना सवाल खड़ा कर रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि उमेश राम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुसरे पक्ष का भी तहरीर मिलेगा तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।