Skip to content

15 लाख से बनी सड़क का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद ने सुभाष नगर वार्ड के मियांपुरा में लगभग 15 लाख से बनी नाली व सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यहाँ के नागरिक बहुत दिनों से इस सड़क के बनने का इन्तजार कर रहे थे क्योंकि यहाँ के लोगों ने बतया कि इस गली में चलने से दूसरे लोगों को छींटा आदि पड़ जाने के कारण आपसी विवाद हो जाता था, परन्तु नगर पालिका के चेयरमैन एवं सभासद के इसमें विशेष रूचि लेने के कारण यहाँ की सड़क अच्छी गुणवत्ता वाली बनकर जनता को समर्पित हुयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सोच के अनुरूप हो रहे विकास कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका नगर के लिए लगातार प्रशंसनीय कार्य कर रही है।

सरोज कुशवाहा ने पिछले दिनों में उक्त सड़क की खराब दशा की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव प्रचार में हम सब यहाँ आए थे और इस सड़क की चर्चा हुयी थी। हम सब अत्यन्त उत्साहित है कि न0पा0प0 की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व सभासद कमलेश श्रीवास्तव के प्रयास से इस सड़क का कार्य पूर्ण हो गया है।

पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह सड़क मियांपुरा चौक से रमेश श्रीवास्तव के मकान होते हुए अतुल श्रीवास्तव के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली निर्माण का कार्य लगभग 15 लाख की लागत से कराया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ कि सड़क व नाली अत्यन्त जर्जर थी जिसे जनहित में लोगों की सुविधा हेतु बनाया गया है। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका द्वारा नगर के विकास हेतु हो रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सड़को, गलियो व नाली निर्माण के अलावा, आर0ओ0 वाटर प्लान्ट, कुओं की मरम्मत एवं सुन्दरीकरण, जगह-जगह मार्ग निर्देशन बोर्ड, पम्प हाउस का मरम्मत व रंगाई-पुताई एवं शहर में अवस्थित ओवरहेड टैंकों की मरम्मत, सफाई, रंगाई-पुताई आदि का कार्य भी तीव्रगति से चल रहा है। उन्होंने नगरवासियों से स्वकर (हाउस टैक्स – वाटर टैक्स) के घटे हुए रेट से टैक्स जमा करने की अपील भी की।

इस अवसर पर गुलाम कादिर राईनी, रासबिहारी राय, विजय शंकर वर्मा, निर्गुणदास केशरी, सैफुर्रहमान, अतुल श्रीवास्तव (एडवोकेट), अमरनाथ दुबे, सन्तोष जायसवाल, अंकूर श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश श्रीवास्तव व संचालन अशोक मौर्या ने किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सभासद/प्रतिनिधि सर्व नन्हें भाई, सोमेश मोहन राय, संजय राम, दिग्विजय पासवान, परवेज अहमद, कुंवर बहादुर सिंह, समरेन्द्रनाथ सिंह, विनोद कुशवाहा, हरिलाल गुप्ता, कमलेश बिन्द, शहबान अली के अलावा अशोक श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, कृष्ण कुंवर, मु0 आमिर, अफसर, बूथ अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सुनील वर्मा, प्यारेलाल श्रीवास्तव, थापा, नन्दू कुशवाहा, नीरज कुमार मानु, अभिनव सिंह, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, बंगाली वर्मा, बब्लू जायसवाल, अनूप सिंह, प्रमोद गुप्ता आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।