Skip to content

गले पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर ब्लाक के पास रविवार की रात साढ़े 9 बजे के करीब बिजली विभाग के मीटर रीडर रजनीकांत तिवारी उर्फ बंटी 32 से सोने की चेन लूटने में विफल शातिर अपराधी ने गले पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर रात आलाधिकारियों के दबाव में मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित के बडे भाई रविशंंकर तिवारी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे हुए मीटर रीडर भाई रजनीकांत के गर्दन पर चाकू मारने की घटना पर पुलिस अपने मन माफिक तहरीर लिखना चाह रही थी। हालांकि उच्चाधिकारियों के दबाव में मुकदमा देर से ही सही दर्ज कर लिया गया । उन्होंने आपत्ति जताई की पुलिस ने आरोपी का मुकदमा संगीन धाराओं में पीड़ित के विरूद्ध कैसे दर्ज कर लिया। जबकि मेरे भाई ने चाकू के साथ आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस महकमे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि गलत नहीं होगा और दोषी काे छोड़ा नहीं जाएगा। इस संबंध में सीओ विजय आनंद शाही ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।