Skip to content

चोरी की सिचाई मोटर मशीन के साथ चार गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की सिचाई मोटर के साथ चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक अदद सिचाई मोटर मशीन के साथ गिरफ्तार किया तो वही थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तो को चोरी किये गए एक अदद मोटर पम्प के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में चेकिंग के दौरान डेढ़गांवा इण्टर कालेज के पास अभियुक्त सन्तू यादव पुत्र बिरजा यादव निवासी ग्राम डोहला थाना नगसरहाल्ट जनपद गाजीपुर को 01 अदद सिंचाई मोटर व 800 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 76/22 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 94/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात से सम्बन्धित जिसमें बैटरी माड्यूल व 01 अदद सिंचाई मोटर चोरी किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद सिंचाई मोटर व 800 रुपये बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार चालान कर विधिक कार्यवाही थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शहीर सिद्दीकी, हे0का0 महेश प्रसाद, का0 चन्द्र बहादुर, का0 विजय यादव आदि मौजूद रहे। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्ग दर्शन में 23.07.2022 को उ0नि0 मुन्नालाल शर्मा मय हमराह का0 सूरज कुमार, का0 शिवबाबू, का0 धीरज कुमार के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर 21.08.2022 को रात्रि में ग्राम बखरियाडीह से चोरी गये मोटर पम्प बखरिया बांध होते हुए बलिया की तरफ ले जाते समय बखरिया बांध से तीन व्यक्तियो अमलेश राजभर पुत्र बेचन राजभर नि0ग्राम बस्तौरा थाना रसड़ा जनपद बलिया, अभिनाश राजभर पुत्र रामआसरे राजभर निवासी बस्तौरा थाना रसड़ा जनपद बलिया तथा मनीष राजभर पुत्र लालबहादुर निवासी बस्तौरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को मय मोटर पम्प गरिफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस गिरफ्त में सिंचाई मोटर के साथ तीन चोर