Skip to content

दिव्यांगजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने की परियोजना संचालित

गाजीपुर 23 अगस्त, 2022 (सू.वि)। जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ठ दिव्यांगता पहचान पत्र (यू०डी०आई०डी०) प्रोजेक्ट के अर्न्तगत दिव्यांगजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने की परियोजना संचालित है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के सभी दिव्यांगजन का समग्र डेटावेस विकसित हो और उसके तहत सभी दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत हो जो सम्पूर्ण भारत के लिए मान्य हो। भविष्य में दिव्यांगजन के हितार्थ संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक दिव्यांगजन के पास यू०डी०आई०डी० कार्ड होना आवश्यक होगा। इस कार्ड का प्रयोग निःशुल्क बस यात्रा के लिए बस-पास के रुप में भी किया जाता है। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि वे अपने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू०डी०आई०डी०)/स्वावलम्बन कार्ड बनवाने हेतु वेबसाईट swavlambancard.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर/दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग गाजीपुर में जमा करें ताकि निर्वाध रूप से उन्हें समस्त विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग, शादी अनुदान का नियमानुसार लाभ प्राप्त हो सके/होता रहे। अवगत कराना है कि यू०डी०आई०डी० कार्ड प्रत्येक दिव्यांगजन को बनवाना अनिवार्य है, चाहे वह दिव्यांगजन के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करता या नहीं प्राप्त करता हो।सभी दिव्यांगजन को अनिवार्य रूप से यू०डी०आई०डी० बनवाना अति आवश्यक है।