Skip to content

25 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य होगा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण

गाजीपुर 25 अगस्त, 2022 (सू.वि)। कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्रांक 3117/आ0पू0रा0-निःशुल्क वितरण 22 अगस्त, 2022 के क्रम में जनहित में जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) एवं माह जून, 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, सोयाबीन, रिफाइण्ड ऑयल तथा साबुत चना का वितरण माह अगस्त, 2022 में 25.08.2022 से 31.08.2022 के मध्य निःशुल्क किया जाएगा।
इस प्रकार माह अगस्त, 2022 में दिनांक 25.08.2022 से दिनांक 31.08.2022 तक निःशुल्क वितरित होने वाली आवश्यक वस्तुओं का विवरण निम्नवत् है जिसमें अन्त्योदय कार्ड धारको को गेहूॅ 14 किग्रा प्रति राशन कार्ड 02 रूपये प्रति किग्रा, चावल 21 किग्रा प्रति राशन कार्ड 03 रूपये प्रति किग्रा, आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, साबुत चना 01 किग्रा प्रति राशन कार्ड निःशुल्क दिया जायेगा। इसी क्रम में पात्र कार्ड धारको को गेहूॅ 02 किग्रा प्रति राशन कार्ड 02 रूपये प्रति किग्रा, चावल 03 किग्रा प्रति यूनिट 03 रूपये प्रति किग्रा, आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल,साबुत चना 01 ली0/पैकेट प्रति राशन कार्ड निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को यह भी सूचित किया जाता है कि नैफेड द्वारा आपूर्तित आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइण्ड ऑयल तीनों वस्तुओं का वितरण राशन कार्डधारकों को निःशुल्क किया जाएगा। ऐसे राशन कार्ड धारक, जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ नहीं प्राप्त कर सके हैं वे दिनांक 31.08.2022 को ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त कर सकते हैं। इस मध्य उचित दर की दुकानें प्रत्येक दिन प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी। राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करते समय कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण अनुपालन करें।