Skip to content

सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता एवं बचाव हेतु जन जागरूकता का हुआ आयोजन

गाजीपुर 25 अगस्त, 2022 (सू.वि)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 25.08.2022 को सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता एवं बचाव हेतु एक जन जागरूकता सेमिनार/कैम्प जिला चिकित्सालय गाजीपुर में आयोजित की गयी।

जागरूकता शिविर में कामयानी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, डा0 हरगोविन्द सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर, डा0 उमेश कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर, डा0 सुजीत कुमार मिश्रा उप मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर, डा0 मिथिलेश सिंह, अजय कुमार उपाध्याय डी0सी0एम0, सुनील कुमार पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एवं अरूण कुमार सिंह को-आर्डिनेटर, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
सचिव द्वारा बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अस्तर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। जो कि अत्यन्त खतरनाक होता है, जिसके कारण बहुत सी महिलाओं की जान जाती है। जिसके बचाव हेतु महिलाओं को जागरूक होना चाहिए एवं समय-समय पर चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर ; सर्वाइकल कैंसर तब होता है जब कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा ; प्रवेश द्वार के अस्तर में असामान्य रूप से विकसित होती हैं जो निचले गर्भाय की गर्दन या संकीर्ण हिस्सा होता है। कम उम्र में कई यौन सम्बन्ध होने या यौन सक्रिय होने से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के विकास की संभावना बढ़ जाती है।