Skip to content

बिल्किस बानो प्रकरण में सजायाफ्ता आरोपियों की रिहाई आदेश रदद हो-रामप्यारे

जमानियाँ(गाजीपुर)। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जालौर के सुराणा गांव के कक्षा तीन के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मटके से पानी पीने के चलते सामंती मनुवादी विचार के छैल सिंह द्वारा बर्बर पिटाई से मौत के घटना के दोषी शिक्षक को फांसी दो, बिलकिस बानो प्रकरण में रिहा आरोपियों को जेल भेजो, आदि नारे के साथ गुरूवार को कसेरा, पोखरा, सरायमुराद अली गांव में सभा किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि बिल्किस बानो बलात्कार और जघन्यतम हत्या करने वाले 11 आजीवन सजायाफ्ता आरोपियों को सजा पूरा होने से पहले जेल से रिहा करके, मोदी सरकार ने अपना फासीवादी चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने बिल्किस बानो प्रकरण में रिहा सभी 11 आरोपियो को पुनः जेल भेजने की मांग उठाई और कहा कि आजादी के 75 साल बाद आज भी दलितों गरीबों को लेकर जातिगत भेदभाव कितनी जड़ जमाये है। इंसान के साथ इंसान जैसा व्यवहार नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी मूंछ रखने पर, घोड़े पर बारात ले जाने पर और अब मटका से पानी लेकर पीने पर कक्षा तीन के छात्र की बेरहमी के साथ पीट पीटकर हत्या शर्मशार करने वाली है। अंग्रेजी दासता से मुक्ति के बाद भी डाक्टर साहब भीमराव अम्बेडकर को कुएं और तालाब से पानी पीने के लिए आन्दोलन चलाना पड़ा था। उन्होंने दलित छात्र इंन्द्र कुमार मेघवाल के हत्यारे जातिवादी मानसिकता के छैल सिंह को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई। तथा मनुवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों को दंडित करने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की आड़ में बिलिकिस बानो के बलात्कार और परिवार के सदस्यों की हत्या में सजायाफ्ता दरिंदों को उम्रकैद की सजा पूरा होने से पहले छोड़ दिया गया और उनको इस काम के लिए भाजपा आरएसएस सम्मानित कर रहा है। हमारा लोकतंत्र आजादी गंभीर खतरे में है।
कार्यक्रम को राम अवध बिंद, विमला देवी, बदद्दू बिंद, कलमी बिंद, राजनरायन कुशवाहा, लालू बिंद, जय प्रकाश पासी, नगीना पासी, लालजी बनवासी ने संबोधित किया।