Skip to content

विकास खण्ड़ों पर शिविर के आयोजन की तिथि निधारित

गाजीपुर 26 अगस्त, 2022 (सू.वि)। दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर आधार अथेंटिकेशन कराये जाने एवं यू0डी0आई0डी कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर आयोजित किया जायेग।

दिब्यागंजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने या प्रसुविधायें प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उक्त के अनुक्रम में दिव्यांग पेंशन/ कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार अथेंटिकेशन हेतु आन लाइन सुविधा प्रदान करते हुए निर्देश दिये गये है कि उक्त योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आधार अथेंन्टीकेशन करना सुनिश्चित करें। जनपद में दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर आधार अथेंटिकेशन कराया जाना है। आधार अथेंटिकेशन हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर के साथ लाभार्थी को आना होगा। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाना अनिवार्य है जिनके यू0डी0आई0डी0 कार्ड नही बने है ऐसे लाभार्थी यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं मोबाइल नम्बर के साथ शिविर में आयेगें। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड़ों पर शिविर का आयोजन की तिथि निधारित किया गया है। जिसमें 05 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को विकास खण्ड़ परिसर सदर,06 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार को विकास खण्ड़ परिसर बिरनों, 07 सितम्बर 2022 दिन बुद्ववार को विकास खण्ड़ परिसर देवकली, 08 सितम्बर 2022 दिन बृहस्पतिवार को विकास खण्ड़ परिसर भॉंवरकोल, 09 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड़ परिसर सैदपुर, 12 सितम्बर 2022 दिन सोमवार विकास खण्ड़ परिसर जमानियॉं, 13 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार विकास खण्ड़ परिसर करण्ड़ा, 14 सितम्बर 2022 दिन बुद्ववार विकास खण्ड़ परिसर कासिमाबाद, 15 सितम्बर 2022 दिन बृहस्पतिवार को विकास खण्ड़ परिसर सादात, 16 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड़ परिसर मनिहारी, 19 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को विकास खण्ड़ परिसर भदौरा, 20 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार को विकास खण्ड़ परिसर मरदह, 21 सितम्बर 2022 दिन बुद्ववार को विकास खण्ड़ परिसर मुहम्मदाबाद, 22 सितम्बर 2022 दिन वृहस्पतिवार को विकास खण्ड़ परिसर जखनियॉं, 23 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड़ परिसर रेवतीपुर, 25 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को विकास खण्ड़ परिसर बाराचवर, में दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार अथेंटिकेशन एवं दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड कैम्प के माध्यम से शिविर लगाया जायेगा। दिब्यांगजनों से अपील है कि अपने ब्लाक पर तिथि के दिन उपस्थित होकर यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं करवा ले आधार आथेन्टिकेशन अवश्यक कराये।