Skip to content

डोर टू डोर मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही 01 अगस्त से

गाजीपुर 26 अगस्त, 2022 (सू.वि)। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही 01 अगस्त, 2022 से बी०एल०ओ० द्वारा डोर टू डोर किया जा रहा है।

आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आयोग द्वारा आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 04 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं दिनांक 25 सितम्बर, 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, बार ऐसोसिएशन, समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों से अनुरोध है कि निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने का कष्ट करें, ताकि आयोग के मंशा के अनुरूप नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।