Skip to content

राज्यमंत्री ने जनपदीय अधिकारियों संग विकास एवं निर्माण कार्य का किया समीक्षा

गाजीपुर 27 अगस्त, 2022 (सू.वि)। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश संदीप सिंह ने विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों संग विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जनपद के विकास के लिए विभिन्न विभागो के माध्यम से कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्याे की विस्तृत रूप रेखा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय पुरूष, महिला चिकित्सालय, नई सडको के निर्माण, सड़को के चौड़ीकरण एव सुन्दरीकरण, नरियांव एवं बारा में पानी टंकी निर्माण, सीवरेज प्लाट फेज-1 एवं फेज-2, ताजपुर कुर्रा, कासिमाबाद गोड़उर में आई टी आई भवन निर्माण, सिखड़ी, परसा में अग्निशमन केन्द्र निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य के साथ पेयजल योजना, नमामी गंगे, अमृत योजना, बाढ प्रभावित क्षेत्रो के समस्या एंव समाधान, सिचाई, पशुपालन, राशन कार्ड, कृषि, किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, उर्जा, एक जनपद एक उत्पाद, सामुहिक विवाह योजना, छात्रवृत्रि, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, श्रम विभाग, सेवायोजन, पर्यटन एवं अन्य लाभपरक विभागीय योजनाओ की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागो द्वारा कराये जा रहे कार्य अभी बाकी है उससे जनता को लाभान्वित कराने के लिए पूर्ण कराना अतिआवश्यक है। उन्होने कहा कि जो भी कार्य किया जा रहा है उससे जनता को कितना लाभ होगा उस पर फोकस करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा इसका बराबर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार की तरफ से अधिकारियो को खुली छूट है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रो में बिना किसी सरकारी दबाव के निष्पक्ष होकर सही कार्य करने की पूरी छूट है लेकिन इसके बाद भी यदि आमजन को आपके कार्य के प्रति असंतोष व्याप्त रहे और लोगो की समस्या अभी भी बरकरार रहे तो कही न कही जहां हम कार्य कर रहे है वहा एक प्रतिशत की दुविधा है। उन्होने कहा कि पीड़ित व्यक्तियो की समस्याओ को समय रहते निस्तारित नही किया गया तो उसकी समस्याए दिन ब दिन बढती चली जाती है तथा उसकी समस्या कभी खतम नही होती। उन्होने तहसील स्तरीय समस्याए चाहे वह पैमाईश या अन्य समस्या हो उसे समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि अधिकारियो के लिए अच्छे कार्य करने का माहौल इस सरकार के अलावा अन्य दूसरे सरकार मे नही मिलेगा इसलिए उन्होने अधिकारी को पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर पूरी पारदर्शिता के साथ शिकायतो का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात राज्य मंत्री ने निर्माणाधीन 100 बेड महिला जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ईकाई बलिया को मजदूरो की संख्या बढाते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात संचालित महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया जहां उन्होने महिला रोगियो एवं उनके परिजनो से पूछ ताछ एवं सी एम एस से दवाईयो की उपलब्धा की जानकारी ली।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।