Skip to content

सन शाइन पब्लिक स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में सेामवार को महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती एवं ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेल-कूद प्रतियोगिता का शुरूआत संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एचओडी प्राइमरी विंग पूजा सिंह ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता को बालक–बालिका वर्ग में बांटा गया था। विद्यालय में  कैरम, शतरंज, फ्रॉग जम्प, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस, जलेबी रेस की प्रतियोगिता कराई गई। कैरम में लक्ष्य सिंह‚ साक्षी सिंह‚ फ्रॉग जम्प में आयान अहमद‚ आकांक्षा सिंह‚ शिवानी कुमारी‚ स्लो साइकिल रेस में सूर्या यादव‚ संजना कुमारी‚ जलेबी रेस में रोहन‚ आराध्या को बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि कक्षा 9 से बारहवीं तक के लिए आयोजित प्रतियोगिता शतरंज में लखन‚ दिव्यांशु‚ पीयूष तथा बालिका वर्ग में प्रज्ञा सिंह‚ साक्षी सिंह‚ दिशा जायसवाल को क्रमशः प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल हुआ। विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने विजेता छात्र/छात्राओं को सर्टिफिकेट्स व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र / छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें