Skip to content

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

गाजीपुर 01 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गाजीपुर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की 1.09.2022 को अपराह्न 04 बजे से जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक मे राजनैतिक दलों द्वारा मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में की गयी सुझाव/आपत्तियों पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन-जिन मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में सुझाव/आपत्तियां दी गयी थी जिनका निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच के पश्चात दो मतदेय स्थलों को परिवर्तित किया गया है। शेष को पूर्ववत रखा गया। उन्होने कहा कि यदि किसी राजनैतिक दलो द्वारा अभी मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध कोई सुझाव या आपत्तियां है तो अवगत करा दे ताकि उसपर समय रहते विचार किया जा सके।
उन्होने बताया कि वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिया जाने का दिनांक 02.09.2022,। जनपद स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल टेबल की इन्ट्री का दिनांक 12.09.2022 तक। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभा क्षेत्रवार सभी संलग्नको सहित मतदेय स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाने दिनांक 15.09.2022 तक। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जाने का दिनांक 20.09.2022 तक। जनपद स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा को-रिलेशन इन्ट्री का दिनांक 20.09.2022 से 27.09.2022 तक। पोलिंग स्टेशन सम्भाजन हेतु आयोग द्वारा सम्भावित अनुमति का दिनांक 30.09.2022 तक। निर्वाचक नामावली को फीज करना और त्रुटिरहित को-रिलेशन टेबिल की तैयारी का दिनांक 01.10.2022 तक। पूरक सूची 3 व 4 के मुद्रण हेतु प्रिन्ट सेटअप टूल उपलब्ध कराना तथा उर्दू नामावली की तैयारियों का दिनांक 03.10.2022 तक। त्रुटिरहित को-रिलेशन टेबिल डाटा परीक्षण एवं यथावश्यक संशोधन का दिनांक 08.10.2022 तक। एकीकरण एवं सम्भाजन का दिनांक 09.10.2022 से 20.10.2022 तक। नये बढ़े पोलिंग स्टेशनों के अक्षांश देशान्तर तथा फोटोग्राफ की ईआरओ नेट तथा वी एच ए पर कन्ट्रोल टेबिल का अपडेशन का दिनांक 20.10.2022 से 01.11.2022 तक। एकीकृत आलेख्य नामावली के मुद्रण हेतु ई-रोल प्रिंटिंग टूल सेटअप दिया जाना का दिनांक 01.11.2022 तक। निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन का दिनांक 09.11.2022 तक है। बैठक में अमेरिका सिंह यादव भा0क0पा, रविकान्त राय, कमेलेश्वर प्रसाद कांग्रेस, निजामुद्दीन खॉ सपा0, सुभाष राम सिपाही बसपा, सुरेश बिन्द जिला महामंत्री भाजपा, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।