Skip to content

मनोनीत सभासद ने गो तस्करी के खिलाफ सौपा पत्रक

जमानिया(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही गो तस्करी को लेकर मनोनीत सभासद ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा और लिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने पत्रक के माध्यम से आरोप लगाया कि स्थानीय कोतवाली में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों कि मिलीभगत से प्रतिदिन 4 से 5 दर्जन गोवंश लदे वाहन गुजर रहे है। जिससे प्रतिदिन पुलिसकर्मी वसुली करते है। इन दिनो वसुली चरम पर है और गुपचुप तरीके से हुए समझौते के तहत वाहन गुजर रहे है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बिहार से सटा है और गंगा पार सहित अन्य जगहों से गोवंश लेकर वाहन गुजर रहे है। पुलिस की पिकेट ड्यूटी गंगा सेतु‚ पाण्डेय मोड़ सहित 112 पुलिस जगह जगह पर तैनात है। लेकिन इन वाहनों को कोई नहीं रोकता या टोकता है। उन्होंने इसमें लिप्त  पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की और दर्ज न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने दर्जनभर गोवंश लदे वाहन का वीडियो भी उपजिलाधिकारी के दिया।