Skip to content

ऑनलाइन ठगी के शिकार युवको ने कोतवाली में लगाई गुहार

जमानिया(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के करजही गांव में कुछ युवक ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गये। ठगी के शिकार युवको ने कोतवाली में शनिवार की शाम तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

करजही निवासी जितेन्द्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर दोपहर करीब दो बजे एक फोन आया और उसने कोरोना का दुसरा डाेज लगाने के नाम पर ओटीपी मांगा। जिस पर ओटीपी दे दिया गया और खाते से 51000 रूपये निकल गया। एसा फोन करीब आठ लोगों पर आया है। गांव के ही राकेश सिंह के खाते से 34000‚ चन्द्रजीत के खाते से 5110‚ मनोज चौधरी के खाते से करीब 8000 रूपये निकाल लिया गया है। जिसका मोबाइल नम्बर सहित अन्य डिटेल कोतवाली में तहरीर के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस ने खोजबीन करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार सब कुछ ऑनलाईन करती जा रही है वही दूसरी तरफ दिन पर दिन ऑन लाइन ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। पुलिस इसके साइबर क्राइम मान कर अपराधियों को पकड़ने की जहगम नहीं उठाती। जिस कारण से ऐसे लोगाें का मनोबल बढ रहा है। पुलिस ने बताया की मामले की जांच जा रही है।